अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
गौरतलब है कि टीआरएफ ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए उस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। रुबियो ने कहा कि यह हमला भारत में नागरिकों के खिलाफ 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे गंभीर आतंकी घटना थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता और भारत के साथ बढ़ते सहयोग को रेखांकित करती है।
Next Article
Followed