Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Tariff on India: व्हाईट हाउस के सलाहकार Peter Navarro ने यूक्रेन युद्ध को 'मोदी वॉर' नाम दिया।
{"_id":"68afdf0eeade3cb0080197f2","slug":"trump-tariff-on-india-peter-navarro-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tariff on India: व्हाईट हाउस के सलाहकार Peter Navarro ने यूक्रेन युद्ध को 'मोदी वॉर' नाम दिया।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tariff on India: व्हाईट हाउस के सलाहकार Peter Navarro ने यूक्रेन युद्ध को 'मोदी वॉर' नाम दिया।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 28 Aug 2025 10:18 AM IST
भारत और अमेरिका के बीच इन दिनों रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत और पीएम मोदी को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा ट्रंप की तरफ से भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाया गया है. अब कुल मिलाकर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का बोझ है, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है. अमेरिकी टैरिफ को लेकर व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत पर लगा हुआ टैरिफ किस तरह से कम किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन जंग को मोदी का युद्ध बताया है.व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन जंग को पीएम मोदी का युद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से रूसी तेल की लगातार खरीद मास्को की आक्रामकता को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही अमेरिकी टैक्स पेयर पर बोझ डाल रही है.उन्होंने कहा कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे तो उसे अमेरिकी टैरिफ में 25% की कमी मिल सकती है. हालांकि इसमें पहले भारत को युद्ध की मशीने बंंद करनी होंगी.
शांति का दिल्ली से ही गुजरता-व्हाइट हाउस सलाहकार
ब्लूमबर्ग टेलीविजन के बैलेंस ऑफ पावर के एक इंटरव्यू में, व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने भारत की तरफ से प्रभावित संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि शांति का मार्ग “कुछ हद तक नई दिल्ली से होकर गुजरता है.” नवारो की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय सामानों पर लगाया गया 50% टैरिफ बुधवार से लागू हो गया है. ट्रंप ने यह कदम भारत की तरफ से रूस की तेल खरीदी को लेकर लगाया है.
कैसे हो सकता है भारत का टैरिफ कम?
भारत पर जुलाई महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया था. उस समय उन्होंने 80 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया था. हालांकि बाद में उन्होंने इसमें 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है. भारत पर लगे टैरिफ को कम करने के बारे में जब व्हाइट हाउस सलाहकार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसको कम करना बेहद आसान है. अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे तो उसे कल ही 25 प्रतिशत की छूट मिल सकती है.
उन्होंने यह भी कहा, “मैं हैरान हूं. क्योंकि मोदी एक महान नेता हैं. यह एक परिपक्व लोकतंत्र है और इसे परिपक्व लोग चला रहे हैं. ” नवारो ने टैरिफ पर भारत के रुख पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे जो बात परेशान करती है, वह यह है कि भारतीय इस बारे में बहुत अहंकारी हैं. वे कहते हैं, ‘अरे, हमारे पास ज़्यादा टैरिफ नहीं हैं. अरे, यह हमारी संप्रभुता है. हम जिसे चाहें तेल खरीद सकते हैं,’
भारत के कारण अमेरिका को हो रहा नुकसान
नवारो ने भारत पर मास्को के युद्ध प्रयासों को बढ़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “रूसी तेल को छूट पर खरीदकर, रूस उससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अपनी युद्ध मशीनों को चलाने और और अधिक यूक्रेनियों को मारने में करता है.” “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है. “उन्होंने तर्क दिया कि इसका असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. हर सेक्टर प्रभावित हो रहा है. क्योंकि भारत के हाई टैरिफ के कारण हमारी नौकरियां, कारखाने, इनकम और हाई सैलरी खत्म हो रही हैं.
उन्होंने आगे कहा, “भारत हमें सामान बेचकर जो पैसा कमाता है, उससे वह रूसी तेल खरीदता है, जिसे फिर रिफाइनरी प्रोसेस करते हैं और वहां खूब पैसा कमाते हैं, लेकिन फिर रूसी इस पैसे का इस्तेमाल और हथियार बनाने और यूक्रेनियों को मारने में करते हैं, इसलिए अमेरिकी टैक्स पेयर को यूक्रेनियों को सैन्य तरीके से और ज़्यादा मदद देनी पड़ती है. यह पागलपन है.”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।