Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather-Rain Update: Big change in weather, heavy rain will occur in many states | IMD
{"_id":"6875d7587ff1cdda840be14e","slug":"weather-rain-update-big-change-in-weather-heavy-rain-will-occur-in-many-states-imd-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather-Rain Update: मौसम में बड़ा बदलाव, कई राज्यों में होगी भीषण बारिश | IMD","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather-Rain Update: मौसम में बड़ा बदलाव, कई राज्यों में होगी भीषण बारिश | IMD
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 15 Jul 2025 09:51 AM IST
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में या कहें तो देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा कही बारिश तो कहीं धूप से लोग बेहाल है बरहाल बारिश का दौर जारी है। दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है और कही मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर है वहीं, अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने 15 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उधर पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भारी बारिश के आसार हैं।उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक मानसूनी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश के विंध्य क्षेत्र और पूर्वी तराई के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, बहराइच, अयोध्या, भदोही, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, रामपुर, शाहजहांपुर में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे निम्नदाब के प्रभाव से अगले दो दिन प्रदेश के विंध्य क्षेत्र और पूर्वी-तराई में कल से दो दिन भारी बारिश के आसार हैं।लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, जमुई, रोहतास में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर, सारण में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मानसून इस बार दिल्ली-एनसीआर पर खूब मेहरबान दिख रहा है। सप्ताहांत पर लगातार हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए सोमवार की सुबह सुहावनी रही। हालांकि, सुबह से ही आसमान में बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा। दिन में धूप खिली, लेकिन बादलों का आना-जाना लगा रहा। शाम होते-होते काले बादलों ने डेरा जमा लिया और फिर राहत की फुहारें पड़ीं। इस दौरान लोग बारिश का आनंद लेते दिखे।उत्तराखंड में आज देहरादून और बागेश्वर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की है। उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। देहरादून सहित कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है। वहीं बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।