लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कहते हैं वक्त की गुलाम हर शै होती है, कब राजा को रंक बना दे कुछ नही कहा जा सकता। आइए आपको मिलवाते हैं यूपी की राजधानी लखनऊ की सबसे पॉश इलाकों में से एक गोमतीनगर में रहने वाली दो बहनों से। इस परिवार को मुखिया चीफ मेडीकल अफसर था लेकिन एक अरसे से इस परिवार की दोनों बेटियां सभी लोग भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा। देखिए ये रिपोर्ट।
Followed