मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, आगर-उज्जैन नेशनल हाईवे पर एसडीएम ऑफिस, आगर के पास सोमवार सुबह यह दुर्घटना घटी। अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस चौकी, आगर जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय पिता प्रेमचंद परमार (60 वर्ष) और सुनील पिता प्रेमचंद (65 वर्ष), निवासी नलखेड़ा, जिला आगर मालवा की मौत हो गई है।
कार में सवार कमलाबाई पति सुनील परमार, प्रकाश पिता भगवान सिंह, और किशोर पिता सत्यनारायण, निवासी नलखेड़ा, जिला आगर मालवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतकों का आगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।