आगर-मालवा जिले में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार देर रात कोतवाली थाने के सामने नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के देवली पिपलोन गांव में ब्लू लीफ एनर्जी कंपनी सोलर पंखे लगाने का काम कर रही है, जिसके लिए सड़क बनाने और गड्ढे खोदने का काम वे और उनके साथी केसरिया कंस्ट्रक्शन के नाम से वर्क ऑर्डर लेकर कर रहे थे।
लेकिन क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत और सरपंच काम नहीं करने दे रहे हैं, जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक और सरपंच ने उनकी खड़ी गाड़ियां और मशीनें प्रशासन के माध्यम से जब्त करवा दी। वहीं, जब वे गांव गए तो विधायक और सरपंच के गुंडों ने उनकी गाड़ियों में पुलिस प्रशासन के सामने तोड़फोड़ कर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसी को लेकर चक्काजाम कर मांग की गई है कि पुलिस दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे। हालांकि, आधे घंटे चले इस चक्काजाम के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी कोतवाली थाने पहुंचे। जहां देर रात करीब दो बजे 10 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
इन लोगों पर प्रकरण दर्ज
अर्जुन सिंह पिता दूल्हे सिंह निवासी भाचाखेड़ी की शिकायत पर मान सिंह, हरि सिंह, उमराव सिंह, कृपाल सिंह, सुरेश सिंह, प्रधान सिंह, गोपाल, बाबूलाल, प्रधान पिता बहादुर सिंह और मुकेश सिंह के अलावा 10 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है।