आगर मालवा जिले के नलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम धरोला में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान परोसे गए भोजन से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। भोजन करने के बाद तीन दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची और बीमारों का उपचार किया। साथ ही उल्टी-दस्त और चक्कर आने की समस्या से ग्रस्त मरीजों को नलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी को उपचार दिया गया।
ये भी पढ़ें- राजा राममोहन राय पर दिए बयान से बैकफुट पर मंत्री परमार, बोले- मैं माफी मांगता हूं, जानें क्या है मामला
स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्राम धरोला में मौके पर पहुंचकर 47 लोगों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें उन्हें दवाइयां और लिक्विड फुड दिया गया। वहीं लगभग 20 मरीजों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल नलखेड़ा भेजा गया, जहां उन्हें भर्ती कर निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर और सामान्य है। चिकित्सकों के अनुसार सभी मरीजों की हालत में सुधार है, कोई भी गंभीर नही है। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार खाना खाने के कुछ ही घंटों बाद कई लोग एक साथ बीमार पड़ गए, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन तक पहुंची। जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और लोगों का उपचार किया गया। प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। पता किया जा रहा है कि आखिर भोजन सामग्री में क्या गड़बड़ थी, जिससे लोगों को यह समस्या हुई।
ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: चिटफंड घोटाले के पैसे से खोली थी आतंकियों की यूनिवर्सिटी, जवाद के खिलाफ जांच तेज
खाद्य एवं औषधी विभाग टीम ने लिए नमूने
भोजन के बाद लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी लगने पर खाद्य और औषधि विभाग की टीम भी सक्रिय हुई। अधिकारियों ने शादी समारोह में परोसे गए खाने के नमूने एकत्र किए और उन्हें लैब जांच के लिए भेजा है। बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य खराब होने से रातभर गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों के सहयोग से स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।