{"_id":"672b8710b46a53e11a01df28","slug":"martyr-soldier-of-agar-district-was-given-last-farewell-with-state-honours-sons-lit-the-funeral-pyre-watch-video-agar-malwa-news-c-1-1-noi1226-2289802-2024-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: राजकीय सम्मान के साथ दी गई आगर जिले के शहीद सैनिक को अंतिम विदाई, पुत्रों ने दी मुखाग्नि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: राजकीय सम्मान के साथ दी गई आगर जिले के शहीद सैनिक को अंतिम विदाई, पुत्रों ने दी मुखाग्नि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 06 Nov 2024 08:57 PM IST
आगर मालवा जिले के वीर सपूत राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को विशेष वाहन से उनके पैतृक ग्राम नरवल लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद के पुत्र पीयूष यादव व राजवीर यादव द्वारा मुखाग्नि दी गई।
बता दें कि शहीद की शहादत को नमन करने आगर नगर में प्रातः समय से ही जनसैलाब उमड़ा। शहीद की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरे सम्मान के साथ की गई। शहीद की अंतिम यात्रा की शुरुआत उस समय हुई जब सेना का वाहन उनके पार्थिव शरीर को लेकर उज्जैन रोड़ आगर पहुंचा। यहां से हजारों की संख्या में लोगों का कारवां जुड़ा, लगभग पांच किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नरवल लाया गया। इस दौरान पूरे मार्ग में लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर पुष्पवर्षा की, शहीद बद्रीलाल यादव अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए गए। देशभक्ति गीतों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ। हर कोई शहीद बद्रीलाल यादव को नम आंखों से अंतिम बिदाई दे रहा था।
शहीद का पार्थिव शरीर निज निवास पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार गौतम टेटवाल ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और विधायक मधु गेहलोत, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात् गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई। हजारों लोगों की उपस्थिति में शहीद को आर्मी से पहुंचे अधिकारियों एवं पुलिस जवानों द्वारा सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया, उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखें नम रही, हर कोई नम आंखों से शहीद को अंतिम बिदाई दे रहा था।
उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर को राजौरी, जम्मू और कश्मीर में सड़क दुर्घटना में आगर-मालवा जिले के तहसील आगर के ग्राम नरवल निवासी राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे। शहीद बद्रीलाल यादव के परिवार में माताजी रूख्माबाई यादव, पत्नि निशा यादव, पुत्र पीयूष यादव व राजवीर यादव है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद के निधन पर शोक जताया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नायक बद्रीलाल यादव के निधन पर शोक जताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पांच नवम्बर को अपने शोक संदेश में कहा है कि असमय काल कवलित हुए मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल ’63 राष्ट्रीय राइफल’ में नायक के पद पर पदस्थ बद्री लाल यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश जवान के परिवार के साथ खड़ा है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवारजनों को अपार दुःख सहने की क्षमता दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।