लगातार दो दिनों से जिले में हो रही झमाझम बारिश से रविवार को नदी-नाले उफान पर नजर आए। जहां छोटे पुल पर बाढ़ की स्थिति बन गई और ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालकर लोग पुल पार करते हुए नजर आए।
जिलेभर में बारिश के मौसम में लापरवाही तथा दुर्घटना में डूबने से कई लोगों की मौत हो जाने के बावजूद रविवार को बाढ़ के दौरान लापरवाही देखने को मिला, जहां अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग बेफिक्र होकर नदी को पार करते रहे। वहीं सुरक्षा के कोई इंतजाम मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने नहीं किए थे।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: रिटायर्ड DSP को जमीन पर पटककर पीटा, पत्नी-बेटों ने रस्सी से बांधकर घसीटा, कपड़े भी उतारे; जानें क्यों
कठना नदी को बाढ़ में पार करता दिखाई युवक
अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडधोवा और ग्राम सेमरिहा चौराहा के बीच स्थित कठना नदी पुल पर रविवार को बाढ़ की स्थिति बनी रही। पुल काफी निकला होने के कारण इस पर जल्दी ही बाढ़ की स्थिति बन जाती है। ऐसे में एक बाइक सवार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि पुल पर बाढ़ की स्थिति होने के बावजूद नदी को जान जोखिम में डालकर पर करता हुआ नजर आया। मौके पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे जिसके कारण लोग नदी को पार कर जाते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें- चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदे को मौत की सजा; हैवानियत के बाद घोंटा था गला, DNA बना बड़ा सबूत
बेलगाव पुल में भी बाढ़
कोतमा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलगांव में भी कनई नदी पर छोटा रपटा होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई। रात्रि से सुबह तक तेज बारिश के कारण नदी में तेज बहाव की स्थिति बनी रही। बेलगांव के साथ ही बछौली, तिलमनडाड, घोची मुंडा ग्रामों का आवागमन इसकी वजह से प्रभावित रहा।
Next Article
Followed