अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने प्रोक्टर एंड गैम्बल कंपनी के गोदाम में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 9 दिसंबर 2025 की रात अमरकंटक रोड स्थित चंदास ब्रिज के पास कंपनी के गोदाम में पीछे की दीवार तोड़कर की गई थी, जिसमें करीब 6 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हुआ था।
कंपनी के ही कर्मचारी ने रची साजिश
थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि इस चोरी का मुख्य सरगना अंजनी कुमार दुबे है, जो टच स्टोन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड की अनूपपुर शाखा में पिछले दो वर्षों से डिस्ट्रीब्यूटर सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। उसने अपने पद और गोदाम की जानकारी का दुरुपयोग करते हुए तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
ब्रांच इंचार्ज की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
इस संबंध में टच स्टोन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड अनूपपुर के ब्रांच इंचार्ज रामनारायण गुप्ता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 8 और 9 दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपियों ने गोदाम से सेविंग ब्लेड, शैम्पू, विक्स, वाशिंग पाउडर व लिक्विड, पैम्पर्स, विस्पर पैड और टूथब्रश सहित विभिन्न उत्पादों के कार्टन चोरी कर लिए।
यह भी पढ़ें- Khandwa: कड़ाके की ठंड से बदला स्कूलों का समय, बोर्ड एग्जाम के चलते कोई छुट्टी नहीं; मावठा के भी नहीं आसार
किराए के मकान से बरामद हुआ चोरी का माल
पुलिस ने विवेचना के दौरान चारों आरोपियों अंजनी कुमार दुबे, अंकित द्विवेदी, शिवांशू अवधिया और मानस सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि चोरी का सामान अनूपपुर में रामजानकी मंदिर के पास बलराम राजपूत के मकान में किराए पर ली गई दुकान में छिपाकर रखा गया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से करीब 6 लाख रुपये का चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर मामले की आगे जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की है।