{"_id":"6772a59319e900a8b106db67","slug":"ashoknagar-polices-unique-appeal-to-avoid-becoming-polices-guest-in-the-new-year-ashoknagar-news-c-1-1-noi1226-2470289-2024-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ashoknagar News: नए साल में पुलिस के मेहमान बनने से बचें, अशोकनगर पुलिस की अनोखी अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ashoknagar News: नए साल में पुलिस के मेहमान बनने से बचें, अशोकनगर पुलिस की अनोखी अपील
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अशोकनगर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 30 Dec 2024 08:03 PM IST
नए साल के लिए अशोकनगर पुलिस महकमे ने एक अनोखी अपील आमजन से की है। पुलिस ने अशोकनगर जिला वासियों से नए साल में पुलिस का मेहमान न बनने की अपील करते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिससे कि नए साल में कोई अप्रिय घटना सामने न आए। अशोकनगर पुलिस द्वारा जारी किया गया यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, नए साल के जश्न के दौरान अक्सर अप्रिय घटनाएं घटित हो जाती हैं और जश्न का माहौल मातम में बदल जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए अशोकनगर पुलिस ने यह अनोखी अपील जारी करते हुए कहा है कि नए साल में हमारे मेहमान बनने से बचें। इस विषय में अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि नए साल के जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए हमने यह अपील की है कि पुलिस की मेहमान नवाजी से बचें।
उन्होंने बताया है कि आज से ही सभी थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ सभी वाहनों की चेकिंग में लग जायेंगे और कोई भी वाहन चालक यदि शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिले से लगी यूपी बॉर्डर पर 30 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं, जो कि वाहनों की चेकिंग करेंगे।
गौरतलब है कि नव वर्ष के लिए मनाई जाने वाली पार्टी और जश्न में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिलती हैं, जिसमें खासतौर से युवा वर्ग नशे में अपना वाहन चलाते हुए और एक दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हुए आसानी से नजर आ जाते हैं, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपील जारी की गई है और लोगों से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।