जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक की पहचान रघुराज लोधी के रूप में हुई है, जो मुंगावली थाना क्षेत्र के मूडरा गांव का रहने वाला है। वह बस स्टैंड मैदान में पेट्रोल की बोतल निकाल रहा था, तभी मौके पर मौजूद तहसीलदार रोहित रघुवंशी और एक पुलिसकर्मी ने समय रहते उसकी बोतल और बैग छीनकर बड़ा हादसा टाल दिया।
ये भी पढ़ें- माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार पहुंचीं कोर्ट, एकलपीठ ने सरकार से मांगा जवाब, जानें
रघुराज ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उसकी बाइक रख ली है और वह कई बार थाने गया, लेकिन अब तक बाइक वापस नहीं मिल पाई।युवक का कहना है कि उसकी मां शादियों में पूड़ी बनाने का काम करती है, उसी कमाई से यह बाइक खरीदी गई थी। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उससे बाइक छुड़ाने के बदले पैसे मांग रहे हैं। इसी नाराजगी के चलते वह जनसुनवाई में आत्मदाह करने पहुंचा था। जनसुनवाई में युवक कह रहा था कि वह और उसकी मां दोनों पेट्रोल डालकर आग लगाएंगी।
ये भी पढ़ें- विरोध के चलते घरों तक नहीं पहुंच पा रही टीम, अब खंभों पर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर
बोतल छीनने के बाद रघुराज ने अपनी शर्ट में लाइटर से आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने लाइटर भी छीन लिया। इसके बाद उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने उसकी बात सुनी। रघुराज ने बताया कि विकास यादव नाम का व्यक्ति चुनावी रंजिश के चलते उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने भाई और माता पिता के साथ भी मारपीट की है। युवक का कहना है कि अगर उसके साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी उसी व्यक्ति की होगी।
Next Article
Followed