अशोकनगर जिले में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग आजाद खान के होटल आजाद पैलेस को गिरा दिया। दोपहर करीब 2 बजे नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम होटल पहुंची। करीब एक घंटे बाद जेसीबी और पोकलेन मशीनों से तीन मंजिला होटल के आगे और पीछे के हिस्से को तोड़ दिया गया।
प्रशासन ने यह कार्रवाई भवन निर्माण नियमों के उल्लंघन को लेकर की। तोड़फोड़ से पहले अधिकारियों ने होटल के अंदर जाकर सभी कमरों की जांच की। सुरक्षा को देखते हुए आसपास की दुकानों को बंद कराया गया और गलियों में बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोक दी गई। पुराने बस स्टैंड के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही ताकि भीड़ जमा न हो सके। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी, नगर पालिका सीएमओ विनोद उन्नीथन और एसडीओपी विवेक शर्मा मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई की निगरानी ड्रोन और वीडियो कैमरों से की गई। होटल को गिराने के लिए दो पोकलेन, एक हाइड्रा और एक जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया।
ये भी पढ़ें- 'तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट होंं, चालान तो होगा ही', IPS अनु बेनीवाल का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार, आजाद खान लंबे समय से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहा था। गुना जिले में पकड़े गए सटोरियों से उसके नेटवर्क का खुलासा हुआ था। पुलिस जांच में बैंक लेनदेन के जरिए भी उसके सट्टा कारोबार के सबूत मिले थे। इसके बाद उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी। पहले ही प्रशासन ने उसका 32 बोर पिस्टल लाइसेंस रद्द कर दिया था, जिसे उसने थाने में जमा कराया था। कुछ दिन पहले पुलिस ने उसके ठिकाने से लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और रजिस्टर भी जब्त किए थे। इसके अलावा, दो सगे भाइयों की आत्महत्या के मामले में भी आजाद खान पर उकसाने का आरोप है, जिस कारण वह फिलहाल जेल में बंद है। अब उसके सट्टा नेटवर्क से जुड़ी सहकारी संस्था KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित भी जांच के घेरे में आ गई है। यह संस्था होटल आजाद पैलेस से ही संचालित हो रही थी। मंत्री विश्वास सारंग के निर्देश पर संस्था की जांच के आदेश दिए गए हैं और सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही संस्था के सभी वित्तीय लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।