अशोकनगर कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या की साजिश रचने वाले एक शातिर सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नगर के एक युवक की हत्या के इरादे से अशोकनगर पहुंचा था, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के अनुसार, आरोपी कपिल दुबे को गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि उसे नगर निवासी राजकुमार उर्फ जगीरा की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी। यह सुपारी नगर के संजीव यादव ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी आशुतोष गुप्ता के माध्यम से दिलवाई थी। आशुतोष गुप्ता ने इसे 5 लाख रुपये में यूपी के सुपारी किलर कपिल दुबे को सौंपा था।
पढ़ें: भेड़ाघाट में ट्रैवल्स एजेंसी संचालक की हत्या, एक नाबालिग सहित छह गिरफ्तार; शराब को लेकर हुआ था विवाद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से सुपारी की कुछ रकम भी बरामद की। सख्ती से पूछताछ करने पर कपिल दुबे ने पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सुपारी देने वाले संजीव यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कपिल दुबे पहले भी हत्या के प्रयास के मामलों में आरोपी रह चुका है और भोपाल में पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग जैसी गंभीर घटना में भी शामिल रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अशोकनगर पुलिस ने ललितपुर निवासी आशुतोष गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।