Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Toll plaza workers beat bus passengers with sticks and rods on NH-27.
{"_id":"695b3d71f929fc961806ea00","slug":"dispute-on-ujjain-jhalawar-nh-27-toll-workers-beat-bus-passengers-with-sticks-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3808472-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: उज्जैन-झालावाड़ NH-27 टोल प्लाजा पर विवाद, टोलकर्मियों ने बस यात्रियों को लाठी-डंडों से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: उज्जैन-झालावाड़ NH-27 टोल प्लाजा पर विवाद, टोलकर्मियों ने बस यात्रियों को लाठी-डंडों से पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Mon, 05 Jan 2026 12:00 PM IST
उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थित पिपलई (निपानिया) टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने यात्रियों पर लाठी-डंडों से पीटा। घटना देर रात की है। घटना का वीडियो अब सामने आया। बस उज्जैन से आगर जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा पर कर्मचारी बीच लेन में अलाव जलाकर बैठे थे। वहां न तो कोई बैरिकेड्स लगाए गए थे और न ही संकेतक। इसी दौरान मालवा बस अनजाने में उसी लेन में प्रवेश कर गई। बस में सवार कुछ युवकों ने जब टोल कर्मचारियों से रास्ता साफ करने को कहा, तो विवाद बढ़ गया। टोल प्लाजा में मारपीट का वीडियो बस में सवार यात्रियों ने बनाया है।
बस के अंदर घुसकर लाठियां बरसाईं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देखते ही देखते 15-20 टोल कर्मचारी लाठी-डंडे लेकर बस सवार युवकों पर टूट पड़े। इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि एक टोल कर्मचारी बस के अंदर तक घुसा और यात्रियों पर लाठी बरसाने लगा। आगे बैठी महिला यात्री दहशत में आकर चीखने लगी। स्थिति बिगड़ती देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को आगे बढ़ा दिया।
टोल कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज
घटिया थाना प्रभारी करण कुवाल ने बताया कि उन्हें निपानिया टोल पर मारपीट की सूचना मिली थी। टोलकर्मियों द्वारा मालवा बस में सवार युवराज (25), निवासी माकड़ोन के साथ मारपीट की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल युवक का उपचार कराया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। अन्य टोल कर्मचारियों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।