बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में स्थित एक कुएं से अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ठीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला पिछले एक सप्ताह से लापता थी। पुलिस ने शक के आधार पर एक लापता महिला के परिजनों को मौके पर बुलाया। शव की हालत क्षत-विक्षत होने के कारण शिनाख्त कपड़ों के आधार पर की गई।
शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक तनाव (डिप्रेशन) से ग्रसित थी और 15 जुलाई से लापता थी। 16 जुलाई को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी।
पढे़ं: एसएएफ हवलदार की अचानक मौत, ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर नेपानगर अस्पताल में तोड़ा दम
कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष डॉ. जावेद खान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झिरन क्षेत्र में गंगाराम जी के खेत के पास एक महिला का शव कुएं में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव की हालत काफी खराब थी, लेकिन कपड़ों से उसकी पहचान की जा सकी। मृतका की पहचान सलमा पति इसहाक, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी नायडर रोड, ठीकरी के रूप में हुई, जो करीब एक सप्ताह से लापता थीं। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही ठीकरी थाने में दर्ज कराई जा चुकी थी।
थाना प्रभारी का बयान
ठीकरी थाना प्रभारी ओपी चोंगड़े ने बताया कि गुमशुदा महिला सलमा का शव जंगल क्षेत्र में स्थित एक कुएं से बरामद हुआ है। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।