मध्य प्रदेश के बैतूल जिले को मंगलवार को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई का नाम बदलकर मुलतापी करने की घोषणा की। यह ऐलान बैतूल में आयोजित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान किया गया।
पुलिस ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मुलताई विधायक की मांग पर शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुलताई को मुलतापी के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास सहित कई निर्माण कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में 57.11 करोड़ रुपये की लागत से 121 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वहीं, 26.75 करोड़ रुपये की राशि से पूर्ण 16 विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को विकास की महत्वपूर्ण सौगातें प्रदान की गईं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से बैतूल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों तक डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और भविष्य में जिले में पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।
ये भी पढ़ें-MP में SIR गणना पूरी: प्रदेश में 42,74,160 मतदाता नहीं मिले, प्रारूप सूची जारी; दावा-आपत्ति का ये है समय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोहराते हुए कहा कि मुलताई विधायक की मांग पर शहर का नाम मुलतापी करने की घोषणा की जा रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से बैतूल की तस्वीर बदलेगी और गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व मेडिकल शिक्षा पहुंचेगी।