बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार को नर्सिंग की छात्रा की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश में एक युवक भी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। जयपुर की रहने वाली नर्सिंग छात्रा अमृता नायर (20) ट्रेन के B3 कोच में सफर कर रही थी। ट्रेन रुकने पर वह पानी और चिप्स लेने के लिए नीचे उतरी, लेकिन इस दौरान ट्रेन चल दी। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में वह असंतुलित होकर गिर गई। कोच के दरवाजे पर खड़े यात्री रोशन अली ने उसे ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन उसका भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी नीचे गिर गए। अमृता प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल रोशन अली राजस्थान का रहने वाला है और मैसूर में मजदूरी करता है। वह भी उसी कोच में यात्रा कर रहा था जिसमें अमृता सवार थी। घायल रोशन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:
जागेश्वरधाम के गर्भगृह में जाने पर रोक से कांवड़िए निराश, कहा- प्रवेश नहीं मिला तो नहीं आएंगे
घटना के बाद ट्रेन को करीब 27 मिनट तक स्टेशन पर रोका गया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसकी सहेली एंजल थॉमस, जो उसके साथ यात्रा कर रही थी, वह गहरे सदमे में है। रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने घटना की सूचना अमृता के परिजनों को दे दी है।