मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रभातपट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार वीडियो में दिख रहा सफेद शर्ट पहना व्यक्ति ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. जितेंद्र अत्रे बताए जा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने मरीज के परिजन के साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि थप्पड़ भी जड़ दिया।
ये भी पढ़ें-
महाकाल के बाद काल भैरव मंदिर का होगा कायाकल्प, 163 करोड़ खर्च की डीपीआर तैयार, मंजूरी का इंतजार
जानकारी के अनुसार यह वीडियो लगभग तीन महीने पुराना है, लेकिन गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही डॉ. जितेंद्र अत्रे का मोबाइल फोन बंद बताया जा रहा है, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं, जिस मरीज के परिजन के साथ कथित तौर पर हाथापाई हुई, वह भी अब तक सामने नहीं आया है और न ही उसने किसी थाने या विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले पर अब तक स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जिससे पूरा मामला और भी उलझा हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि जिस व्यक्ति को पीटा गया, वह कथित तौर पर शराब के नशे में था और उसने अस्पताल स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया था। हालांकि इस पूरे प्रकरण की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।