साइबर सेल के माध्यम से नजर रखी जा रही
इधर, बुरहानपुर एसपी आशुतोष बागरी ने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिला बल और एसटीएफ की टुकड़ी ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात है। इसके साथ ही घटना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: कीचड़ में धंसी कार में मिला आरक्षक आरती का शव, 15 मिनट में स्थानीय गोताखोर ने खोज निकाला
दोनों पक्षों की शिकायतों पर दो अलग-अलग मामले दर्ज
एसपी ने कहा कि इस मामले में जो भी झूठी अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतों पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक कुल सात आरोपियों सहित मुख्य आरोपी शकील तड़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यही नहीं, गांव में घटना से जुड़े कुल 19 सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो निर्दोष होगा, उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- भारत के सभी पड़ोसी देशों में अस्थिरता की आग: कहीं सेना का शासन, कहीं साल भर से चुनाव नहीं; अब नेपाल में अशांति
Next Article
Followed