{"_id":"693ac3097e8efac6430c6bbe","slug":"an-income-tax-department-raided-a-factory-owned-by-a-former-mla-and-congress-leader-a-convoy-of-50-vehicles-arrived-with-wedding-stickers-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3723463-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: पूर्व विधायक कांग्रेस नेता की फैक्ट्री पर आय कर का छापा, शादी के स्टीकर लगाकर आईं 50 गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: पूर्व विधायक कांग्रेस नेता की फैक्ट्री पर आय कर का छापा, शादी के स्टीकर लगाकर आईं 50 गाड़ियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Thu, 11 Dec 2025 10:05 PM IST
आयकर विभाग ने छतरपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन के परिवार और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह राव साहब की कंपनी खजुराहो मिनरल्स पर छापा मारा। छापामारी करने के लिए आयकर विभाग की कई टीमें शादी के स्टीकर लगे करीब 50 लक्जरी गाड़ियों के काफिले में पहुंचीं और एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
बुंदेलखंड में खजुराहो मिनरल्स खनन क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है, इसलिए आयकर विभाग की कई टीमें बुधवार सुबह अचानक ढडारी स्थित मुख्य फैक्ट्री और रमनपुरा स्थित गिट्टी फैक्ट्री सहित खजुराहो मिनरल्स से जुड़ी कई खदानों पर एक साथ पहुंची। सभी ठिकानों को घेरकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है, वहीं खनन स्थलों और ऑफिस के कर्मचारियों और स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है। यही कारण है कि विभाग की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात करके कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि यह छापामारी किस इनपुट या शिकायत के आधार पर की जा रही है। आयकर विभाग की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी बेटी की शाही शादी यूपी के कानपुर से बीजेपी सांसद के बेटे के साथ ऋषिकेश में की थी।
गाड़ियों में लगे थे शादी के स्टीकर..
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमें शादी के स्टिकर लगी वाहनों से फैक्ट्रियों और खदानों पर पहुंचीं। काफिले में शामिल कई वाहनों पर अंकित संग स्वामी के स्टिकर लगे हुए थे। सूत्र बताते हैं कि इंदौर, ग्वालियर सहित अनेक जगह की आयकर विभाग की टीम करीब 50 से अधिक इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ फैक्ट्रियों पर पहुंची। गाड़ियों के अंदर जाते ही फैक्ट्री के मुख्य गेट बंद करवा दिए गए, ताकि कर्मचारी बाहर न निकल सकें और कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न जा सके। सूत्र बताते हैं कि टीम दस्तावेजों, वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। इस दौरान आयकर अधिकारियों ने पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन और उनके बिजनेस पार्टनर अजयपाल सिंह राव साहब से लंबी पूछताछ की। हालांकि टीम कार्यवाही कर लौट गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।