दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में आने वाले भरतला गांव के पास सोमवार दोपहर बांदकपुर जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो में चालक सहित सात लोग सवार थे। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
दुल्हा-दुल्हन की एंट्री के लिए रखी नाइट्रोजन में गिरी बच्ची, बुरी तरह झुलसी, इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर पटेरा थाने के दतिया गांव से सात श्रद्धालु ऑटो से बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे। ऑटो में चार महिलाएं, दो युवक और ऑटो चालक सवार थे। भरतला गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही कार (क्रमांक एमएच 01 सीआर 1857) के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग हवा में उछलकर बाहर गिर पड़े।
ये भी पढ़ें:
सरकारी अस्पताल का हाल, गर्भवती को न स्ट्रेचर मिली और न व्हीलचेयर, बॉटल पकड़े खड़ी रही दूसरी महिला
इस हादसे में एक महिला सियारानी (55) की मौके पर मौत हो गई। घायल महिलाओं में लक्ष्मी रानी पांडे और मंजू बाई पांडे को उनके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। इसके अलावा ऑटो में अंकु पटेल, अंकित पांडे और सीता रानी पांडे भी सवार थीं, जिन्हें सामान्य चोटें आई हैं। ऑटो चालक संदीप पूरी तरह सुरक्षित है। कार चालक हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया। सूचना मिलने पर पटेरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया है। मामला दर्ज कर चालक की तलाश जारी है।