दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में तहसील कार्यालय के अर्जीनवीस को कुछ लोगों ने कार से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया। दबंगों की दहशत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती नहीं होने दिया गया। यहां तक कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज से उसे घायल अवस्था में ही डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की दहशत के चलते घायल का इलाज नहीं हो पा रहा। व्यक्ति ने आपबीती का वीडियो शनिवार को सोसल मीडिया पर डाला इसके बाद पता चला कि मामला चार दिन पुराना है। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने भी पोस्ट शेयर की। इसके बाद पुलिस ने सोनू पटेल, राहुल लोधी और सौरभ यादव के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला
तेंदूखेड़ा के वार्ड आठ निवासी घायल जागेश्वर तिवारी ने बताया वह तेंदूखेड़ा तहसील कार्यालय में अर्जीनवीस ( लोगों के आवेदन लिखने वाला) है। करीब तीन साल पहले होली के समय राहुल लोधी, सौरभ यादव ने घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की थी। मैंने इसकी शिकायत थाने में की थी। इसका केस तेंदूखेड़ा न्यायालय में चल रहा है, जिसकी पेशी होती रहती है। 18 जून की रात मैं तहसील से अपने घर विद्यानगर पैदल आ रहा था। तभी तहसील कलारी के सामने बने सोनू पटेल के कार्यालय के सामने तीनों कार से आए। कार राहुल की थी। तीनों ने बोला पुराने मामले में राजीनामा कर लो। नहीं तो जान से मार देंगे। मैंने मना कर दिया और कहा न्यायालय जो निर्णय करेगा, वही मान्य होगा।
ये भी पढ़ें-
नर्सिंग घोटाले के दोषियों के विरुद्ध हाईकोर्ट जाएगी NSUI, जांच से बचे कॉलेजों के भौतिक सत्यापन के आदेश
बेहोशी के हालत में छोड़कर भागे
इसके बाद मैं वहां से पैदल तारादेही तिराहा तरफ जाने लगा। तभी पीछे से राहुल ने कार से मुझे कुचलने की नीयत से तेजी से टक्कर मार दी। मैं उछलकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद तीनों कार से उतरे और गाली देते हुए राहुल बोला इसे जान से खत्म कर दो। सौरभ और सोनू ने मेरे साथ मारपीट की जिससे मैं बेहोश हो गया। इसके बाद मुझे वहीं छोड़कर भाग गए। थोड़ी देर बाद होश आया तो किसी ने अस्पताल में भर्ती करा दिया।
ये भी पढ़ें-
ओंकारेश्वर-बड़वाह मार्ग पर तेंदुए का हमला कैमरे में कैद, वीडियो वायरल, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
दबंगों ने अस्पताल में भर्ती नहीं होने दिया
जागेश्वर तिवारी ने बताया कि दमोह जिला अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद मुझे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अपने बेटे जतिन के साथ जबलपुर इलाज कराने चला गया। दबंगों के दबाव में दमोह के अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया और मेडिकल कॉलेज से भी घायल हालत में ही छुट्टी दे दी गई।
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नितेश जैन का कहना घायल जागेश्वर तिवारी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस टीम लगी हुई है।