दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर जबेरा बायपास के आगे मोड़ पर शनिवार शाम बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गए। घटना में बुलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत ज्यादा गंभीर थी। तभी एक युवक ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार ट्रक जबलपुर की ओर से आ रहा था और बोलेरो सवार लोग दमोह की ओर से जा रहे थे। जबेरा बायपास के नजदीक पहुंचते ही दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। गनीमत रही यह भिड़ंत आमने-सामने नहीं हुई। राहगीर भरत पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे और बोलेरो में फंसे दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को बाहर निकालते हुए डायल 112 को सूचना दी और उसी वाहन की मदद से भरत पटेल ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा पहुंचाया। यहां पदस्थ डॉ. रोहित गर्ग ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चौहान ने बताया कि शासन की राहगीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है। भरत पटेल ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए समय पर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। इस सराहनीय कार्य के लिए उनका नाम शासन को भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें- बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज
दो बाइक की टक्कर में छह घायल
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में छह लोगों के घायल होने का घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें दो युवकों को जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार पाटन तेंदूखेड़ा मार्ग पर नरगुवा की घाट पर बाइक में पीछे से दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें सावित्री पति रामलाल गौड़ 25, रामलाल पिता गुड्डा गौड़ 28, भूपेंद्र पिता रामलाल 4, शिवा पिता रामलाल 2 निवासी खकरिया थाना तेंदूखेड़ा है। रामलाल अपनी पत्नी को सुसराल से लेकर वापस तेन्दूखेड़ा तरफ आ रहा था। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार बसंत पिता पंचम गौड़ 35 निवासी थाना देवरी जिला सागर ने टक्कर मार दी। जिसमें वह और उसका साथी लिखीराम भी घायल हो गया। सभी घायलों को डायल 112 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बसंत गौड़ और लिखीराम गौड़ को जबलपुर रेफर किया गया है अन्य बाइक सवार चारों लोगों का स्वास्थ्य केंद्र तेन्दूखेड़ा में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।