दमोह शहर के बस स्टैंड चौराहे से कीर्ति स्तंभ चौराहे तक शुक्रवार शाम अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू की गई। नगर पालिका टीम ने सड़क पर जमाकर रखी गई दुकानों की सामग्री हटवाई। तभी एक दुकानदार नारद सीएमओ से बोले सामग्री जब्त मत करिए एक बार तो भगवान भी मान जाते है, लेकिन सीएमओ नहीं माने और कार्रवाई को अंजाम दिया। किसान भवन के समीन दुकान के सामने फुटपाथ से लेकर सड़क तक जमाकर रखे गए सिंचाई पाइप, कल्टीवेटर, स्टैंड जब्त कर नगर पालिका की ट्रॉली में जेसीबी से रखवाए गए। इसके आगे कुछ दुकानदारों ने अपनी सामग्री कार्रवाई होते देख पीछे करवा ली। जब नगर पालिका अमला दुबे कृषि यंत्रालय के सामने पहुंचा तो यहां सड़क तक रोटावेटर जमाकर रखे गए थे।
नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र लोधी ने रोटावेटर उठवाकर ट्रॉली में डालने बोला तो दुकान संचालक नारद दुबे आगे आ गए और सीएमओ से बोले मैं स्वयं ट्रॉली बुलवाकर उठवा लेता हूं, कुछ समय दीजिए, मुझे जानकारी पहले नहीं मिली। सीएमओ बोले सड़क पर सामग्री रखना उचित नहीं इसके लिए सूचना देने की भी जरूरत नहीं, मैं जब से आया हूं सड़क पर ही सामग्री देख रहा हूं। एक रोटावेटर जब्त करूंगा बाकी आप उठवा लें समय देता हूं। बार बार मिन्नत करने पर भी सीएमओ नहीं माने तो नारद बोले- एक बार तो भगवान भी मान जाते हैं, आप भी मान जाईए, लेकिन सीएमओ नहीं माने और रोटावेटर जब्त कराकर ट्रॉली में डलवाया और आगे बढ़ गए। इधर दुकान संचालक बार बार जेसीबी के सामने आने पर पुलिस को पकड़कर खींचना पड़ा।
ये भी पढ़ें- विश्व बाजार में भारत ने फूंका स्वदेशी का बिगुल: सीएम डॉ. मोहन यादव बोले-आत्मनिर्भरता ही नया भारत का संकल्प
लोकसेवा केंद्र के सामने टीनशेड लगाकर दुकान रखीं थीं जो तुड़वाई गई। इसके आगे अन्य दुकानें हटाने निर्देश दिए गए। तहसील ग्राउंड के सामने फुटपाथ पर लगी दुकानें उठवाई गईं। यहां तहसील ग्राउंड की बाउंड्री से सटकर बनी नाली सीएमओ ने देखी तो कचरे से भरी थी। सीएमओ ने वहीं सीमेंट की कुर्सी पर बैठकर सभी फुटपाथी दुकानदारों को बुलाकर कहा कल तक नाली साफ होना चाहिए नहीं तो जुर्माना लगेगा।
सीएमओ राजेंद्र लोधी का कहना है कि दुकानों के सामने दुकानदारों के द्वारा जो सामग्री रखकर अतिक्रमण किया जाता है उससे यातायात प्रभावित होता है। लोगों को समझाइश दी, लेकिन नहीं मानते हैं इसलिए आज सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जो सामग्री जब्त की गई है उन सभी पर जुर्माना भी किया जाएगा। आगे से यदि कोई फिर से इस तरह यातायात बाधित करने के लिए दुकानों के सामने सड़क तक सामग्री रखेगा तो उसके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी।