दमोह जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में मरीज अलग-अलग गानों पर डांस करता नजर आ रहा है, जिससे वार्ड में भर्ती अन्य मरीज और उनके परिजन परेशान हो गए।
सोमवार को यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि संबंधित मरीज मानसिक रूप से बीमार था, जिसका इलाज किया गया और सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई थी।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दमोह जिला अस्पताल अक्सर चर्चा में बना रहता है। कभी बच्चा चोरी की घटनाएं सामने आती हैं तो अब एक मरीज के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फुटेराकला निवासी 40 वर्षीय गणेश प्रताप घनश्याम पटेल को मानसिक बीमारी के चलते जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान मरीज ने वार्ड में कई गानों पर डांस किया, जिसका किसी युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
शुरुआत में अन्य मरीजों और उनके परिजनों ने इसे सामान्य माना, लेकिन जब मरीज काफी देर तक गाने गाकर डांस करता रहा तो लोग परेशान होने लगे। इसके बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे कि क्या मानसिक रूप से अस्वस्थ मरीजों को सामान्य मरीजों के साथ रखना उचित है?
अस्पताल प्रबंधन की सफाई
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने अपनी सफाई दी है। डॉक्टर आर.एस. ठाकुर ने बताया कि मरीज मानसिक रूप से कमजोर था, जिसे इलाज के लिए मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया था। चूंकि अस्पताल में मानसिक रोग विशेषज्ञ नहीं हैं, इसलिए ऐसे मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था नहीं है। मरीज की हरकतें आक्रामक नहीं थीं, इसलिए उसे मेडिकल वार्ड में ही रखा गया। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ, जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई।