दमोह जिले में जहां एक और खाद के लिए किसान परेशान हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर खाद विक्रेता तय रेट से अधिक दाम पर खाद बेच रहे हैं। जिले के पथरिया नगर में खाद की कालाबाजारी से जुड़ा एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इस क्षेत्र के केवलारी गांव के किसान भूपेंद्र पटेल ने वायरल किया है। उसका आरोप है कि नगर में संचालित चौधरी खाद एजेंसी के संचालक द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है।
सवाल: केमिकल की बोतल क्यों दी जा रही?
डीएपी का सरकारी रेट 1340 है, लेकिन यहां वही खाद की एक बोरी 2000 रुपये में दे रहा है। साथ में एक केमिकल की बोतल दी जा रही है। यदि किसान केमिकल की बोतल नहीं लेता, तो उसे खाद की बोरी 1800 में दी जाती है।
डीएम का दावा: सख्त कार्रवाई की जाएगी
किसान भूपेंद्र पटेल का कहना है कि जब उसने दुकानदार से कहा कि खाद काफी महंगी बेच रहे हैं, सरकारी रेट काफी कम है, तो दुकानदार ने कहा ऐसा ही चलेगा। जबकि कलेक्टर का साफ कहना है कि कहीं पर भी यदि खाद की कालाबाजारी होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Indore News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-मदरसों में पढ़ाने वालों की जानकारी सरकार को हासिल करना चाहिए 
सत्यता की जांच की जाएगी-उमाशंकर
इस मामले में कृषि विस्तार अधिकारी उमाशंकर प्रजापति का कहना है, वीडियो देखा है इस मामले में कलेक्टर से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसान को बुलाकर उसके बयान लिए जाएंगे, ताकि सत्यता की जांच की जा सके। प्रजापति ने बताया कि बीते साल भी संबंधित खाद बेचने वाले व्यापारी पर कार्रवाई की गई थी।
इस बार फिर उनकी शिकायत आई है। खाद का वितरण कर रहे प्रभारी सुनील दुबे का कहना है कि सरकारी रेट 1340 रुपये तय है, चाहे सरकारी हो या निजी कोई भी व्यक्ति अधिकतम 1350 रुपये से ज्यादा में खाद की बोरी नहीं बेच सकता।