दमोह जिले में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं में गहरा असंतोष है। रविवार को इसी मुद्दे को लेकर किसान कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री (ईई) एमएस राय को ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही और जबरदस्ती से उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। बिना उपभोक्ताओं की जानकारी के उनके घर का बिजली लोड बढ़ा दिया जाता है और जबरन पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक आम नागरिक जो 5000 रुपये महीने में घर चला रहा है, वह 2000 रुपये का बिजली बिल कैसे भरे?
मिश्रा ने आरोप लगाया कि नए मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं से कोई राय नहीं ली गई और जब लोग शिकायत लेकर बिजली दफ्तर पहुंचते हैं तो वहां अधिकारी तक मौजूद नहीं रहते। इससे आम जनता में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी।
ये भी पढ़ें: Omkareshwar Temple: यहां रात में विश्राम करने आते बाबा महाकाल! होती है त्रिकाल पूजा, सावन में खास तैयारियां
प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि जिलेभर में उपभोक्ता स्मार्ट मीटरों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि कई मीटर बंद होने के बावजूद बिल आ रहे हैं, जिससे मीटरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि खराबी किसी एक मीटर में हो सकती है, लेकिन जब सभी मीटर एक जैसा बिल दे रहे हैं तो इसमें तकनीकी गड़बड़ी से इनकार नहीं किया जा सकता।
बिजली विभाग के अधिकारी हालांकि मीटरों को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कह रहे हैं, लेकिन उपभोक्ता विभाग के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं। इससे पहले भी उपभोक्ताओं द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से अब कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है।