दमोह देहात थाना क्षेत्र के न्यू दमोह में युवक पर हुए जानलेवा हमले के बाद शनिवार रात एसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंचा और पूरे ब्लॉक की सघन चेकिंग की गई। प्रत्येक व्यक्ति से उनका नाम, पता पूछा गया व पड़ोस में रहने वाले लोगों की भी जानकारी ली गई।
एसपी सोमवंशी ने कहा कि यहां काफी समय से अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। अब सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि यहां रहने वाले लोगों की जानकारी पुलिस के पास रह सके। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात संजू अहिरवार नामक युवक पर जावेद, गगन व अन्य दो लोगों ने चाकू और तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस, देहात थाना पुलिस और सीएसपी के साथ न्यू दमोह में बने सभी ब्लॉकों की चेकिंग की गई। वहां लोग कब से रह रहे हैं, उनके पड़ोस में कौन व्यक्ति रहता है यह भी पूछा गया।
पढे़ं: एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी रिजल्ट: प्रदेश में बीएमसी सागर का दबदबा, एमडी एनेस्थीसिया में डॉ. कृति को गोल्ड मेडल
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया काफी समय से इस क्षेत्र से लगातार अपराध, अवैध शराब, अवैध हथियार से जुड़ी गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। यह इलाका शहर से थोड़ा दूर है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहली बार व्यापक स्तर पर ब्लॉक चैकिंग की गई है। आगे भी यहां लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पीएम आवास के जिन ब्लॉकों में मकान बने हैं, वे किसके नाम पर आवंटित हैं और उनमें वास्तव में कौन रह रहा है, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। नगर पालिका सीएमओ को भी इस मामले में जानकारी देने कहा जाएगा।