दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में शराब दुकान के कर्मचारियों का अपहरण कर तीन लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना शुक्रवार रात घटित हुई।
जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को शराब दुकान के मैनेजर अमित पिता महाराणा प्रताप सिंह मैनेजर ने रिपोर्ट करते हुए बताया रात्रि करीब 12.05 बजे मैं और मेरे साथी पुष्पेन्द्र जायसवाल, हेमन्त जोशी, मनीष उर्फ चंदन लोधी, पहाड सींग लोधी शराब दुकान के बाहर दुकान बंद करके खड़े थे। तभी एक काले रंग की थार गाड़ी में सुदीप लोधी निवासी वार्ड 09 तेंदूखेड़ा, धर्मेन्द्र लोधी निवासी नरगुंवा, सन्नी सरदार निवासी बस स्टैंड के पास तेंदूखेड़ा, राघवेन्द्र लोधी निवासी पाटन, सुमित मिश्रा निवासी तेन्दूखेड़ा ने हमे गालियां देना शुरू कर दिया। जब हम लोगों ने मना किया तो उन्होंने हेमन्त, मनीष और पहाड़ सिंह को पकड़ कर गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। जाते समय तीन लाख की फिरौती पाटन टोल के आगे दीपू ढाबा पर लाने के लिए कहा। पैसा न देने पर तीनों की हत्या करने की धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें-'जूता छुपाई' की रस्म में नेग पर बवाल, कुर्सियां फेंकी, तलवार निकाली, पुलिस ने मामला शांत कराया
फरियादी की शिकायत पर याना तेंदूखेड़ा में अपराध कायम किया गया। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की कार जब्त की गई। आरोपी धर्मेन्द्र लोधी एवं सुदीप लोधी गुण्डा लिस्ट में शामिल हैं। पूर्व में जिला बदर रहे हैं। अन्य आरोपी राघवेन्द्र लोधी उर्फ राघवेन्द्र मम्मा निवासी पाटन फरार हैं, जो पाटन थाना अंतर्गत हत्या के मामले में जेल से पेरौल पर चल रहा था, जिसकी तलाश जारी है। इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी मामले में पुलिस ने सुदीप पिता स्व. वकील सिंह लोधी, धर्मेन्द्र पिता खिलान सिंह लोधी, अमनजीत उर्फ सन्नी पिता मनजीत सिंह खुराना, सुमित पिता जयप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।