दमोह कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से लाखों रुपये की स्मैक बरामद की है। मंगलवार दोपहर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल कर न्यायालय में पेश किया गया। तीन दिन के अंदर कोतवाली पुलिस ने दूसरी स्मैक के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग दमोह में स्मैक का कारोबार कर रहे हैं। टीम बनाई गई जो आरोपियों की खोज में लगी थी। 15 सितंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि पथरिया फाटक रेलवे ओवर ब्रिज के पास कुछ संदेही खड़े हुए हैं, उनके पास बड़ी मात्रा में स्मैक हो सकता है। सीएसपी एचआर पांडे के निर्देशन में कोतवाली टीआई मनीष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई। तौल करने पर वह 35 ग्राम निकली, जिसकी बाजार में कीमत 3.30 लाख रुपये की है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी मध्यप्रदेश में मनाएंगे 75वां जन्मदिन, देश के पहले पीएम मित्रा पार्क समेत कई सौगातें देंगे
पकड़े गए आरोपियों में दमोह के गडरयाऊ पानी की टंकी के पास रहने वाला योगेश घारु पिता सुदामा धारु 25, महाकाली चौक निवासी गोलू उर्फ सौरभ पिता दिनकर रजक 23 और फुटेरा वार्ड निवासी जित्तू उर्फ यशवंत पिता भूपत ठाकुर 45 शामिल है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी आरोपी योगेश धारू और जित्तू उर्फ यशवंत ठाकुर पर कोतवाली में पहले से एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज है, जिसमें दोनों फरार थे।
मुरैना के आरोपी हुए गिरफ्तार
बता दें दमोह में अब स्मैक का कारोबार भी धीरे-धीरे पनपने लगा है। पुलिस के द्वारा इस गिरोह की तलाश की जा रही है। तीन दिन पहले भी सीता बावरी इलाके से तीन आरोपियों के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद की थी। मुरैना जिले के आरोपी दमोह में उसे बेच रहे थे।