दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के नन्हीं देवरी गांव में लोग पानी के लिए परेशान थे और प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन बुधवार शाम जब पहली बार गांव में पानी पहुंचा तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साथ ही मवेशी भी अपनी प्यास बुझाते दिखाई दिए। दरअसल, ग्रामीणों ने धरने की चेतावनी प्रशासन को दी थी, जिसके बाद बुधवार शाम आनन-फानन में पाइपलाइन से पानी पहुंचाया गया।
गांव के लोगों को पानी के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन उस जलस्रोत का भी पानी खत्म होने लगा था। इसलिए मंगलवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में तेंदूखेड़ा तहसीलदार के पास पहुंचे और पानी की गुहार लगाई। जयस संगठन के प्रदेश महामंत्री श्रीकांत पोर्ते ने अधिकारियों से कहा था कि यदि दो दिन में पानी नहीं मिला तो तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगे। तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया था कि पंचायत की ओर से पाइपलाइन काफी समय पहले बिछा दी गई थी, जल निगम बुधवार शाम को लाइन चालू कर देगा।
ये भी पढ़ें:
ट्रेन से गिरी पत्नी, बचाने के लिए कूदा वकील पति, गोद में उठाकर लगाई दौड़; पर डॉक्टर के शब्दों ने किया सन्न
ये था मामला
ग्राम नन्हीं देवरी खमरियाकला ग्राम पंचायत का टोला है। इस गांव का जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण गांव में पानी खत्म हो गया था। मवेशियों के लिए भी पानी का कोई जलस्रोत नहीं था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एक महीने पूर्व अधिकारियों को दी थी और बाद में गांव के एक पेड़ के नीचे बैठ गए थे। जानकारी लगते ही अधिकारी नन्हीं देवरी ग्राम पहुंचे थे। उन्होंने एक सप्ताह में पानी भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह की जगह एक महीना हो गया और पानी नहीं पहुंचा। दूसरी तरफ, उस कुएं का भी पानी खत्म होने लगा था जहां से पूरा गांव पानी भरता था। इसलिए मंगलवार को पूरा गांव फिर तेंदूखेड़ा तहसील पहुंचा और पानी की गुहार लगाई। उसके बाद जनपद सीईओ और तेंदूखेड़ा तहसीलदार ने तत्काल जल निगम के अधिकारियों से चर्चा की और बुधवार को पानी चालू करा दिया।
ये भी पढ़ें:
हनीमून पर गए इंदौर के नव दंपति का छह दिन बाद भी सुराग नहीं, क्या कर रही मेघालय पुलिस?
पानी देख चेहरे पर आई मुस्कान
बुधवार को पाइपलाइन से बहता पानी देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मवेशी भी बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने पर्याप्त पानी पिया, जिसके लिए वे काफी समय से इधर-उधर भटक रहे थे।
ग्रामीण ने क्या कहा
कृष्णा मरावी ने बताया कि नन्हीं देवरी सौ परिवारों की बस्ती है। पानी की कमी से गांव के लोग परेशान थे। अधिकारी एक महीने पहले आए थे। उसके बाद पंचायत ने पाइपलाइन बिछा दी थी, मगर पानी नहीं आ रहा था। मंगलवार को हम लोग तेंदूखेड़ा गए, तहसीलदार और सीईओ को समस्या से अवगत कराया और बुधवार को पानी पहुंच गया। अब सभी लोग बहुत खुश हैं।
लाइन चालू कराई
तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया कि पंचायत को पाइपलाइन बिछानी थी, वह कार्य पूर्व में ही करवा दिया गया था। जल निगम को जिस वाल्व की जरूरत थी, वह बाजार में उपलब्ध नहीं थी। तत्काल दूसरे स्थान से वाल्व मंगवाकर लाइन चालू कराई गई।