न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दतिया ब्यूरो Updated Sat, 03 Jan 2026 08:03 PM IST
Link Copied
दतिया शहर के वार्ड क्रमांक-12 में शासकीय और आश्रम की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर शनिवार को विवाद गहराता नजर आया। साधु-संतों और स्थानीय नागरिकों ने भाजपा पार्षद बृजेश दुबे और दीपू यादव पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए कलेक्टर बंगले पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की।
साधु-संतों का कहना है कि वार्ड क्रमांक-12 में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के समय शासन की भूमि पर शंकर भगवान सहित अन्य देवी-देवताओं के प्राचीन मंदिर बनाए गए थे। इन मंदिरों का निर्माण उस समय के पटवारी की देखरेख में कराया गया था और तब से यहां नियमित पूजा-पाठ होता आ रहा है। इसी परिसर में आश्रम भी संचालित है, जहां वर्षों से बेसहारा गौवंश की देखभाल की जा रही है। आरोप लगाया गया कि आश्रम से लगी शासकीय भूमि पर कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा जेसीबी चलवाकर जमीन समतल की जा रही है और अवैध रूप से प्लॉट काटने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान आश्रम की बाड़ भी तोड़ दी गई, जिससे कड़ाके की ठंड में गौवंश सड़क पर भटकने को मजबूर हो गया।
साधु-संतों और स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जब उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं। आरोप है कि आरोपी खुद को सत्ताधारी दल का जनप्रतिनिधि बताकर दबाव बना रहे हैं और नगर पालिका क्षेत्र का हवाला देकर कार्रवाई से बचने की बात कह रहे हैं। बताया गया कि संबंधित आश्रम 29वीं वाहिनी बटालियन के सामने, गड़रिया की चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित है। क्षेत्र की जमीन की कीमत अधिक होने के कारण यहां अतिक्रमण का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से साधु-संतों और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय और आश्रम की भूमि को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।