मध्य प्रदेश के सतना जिले से घरेलू हिंसा और आर्थिक शोषण का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-10, संत नगर बगहा में एक पति ने पत्नी के नाम पर करीब 35 लाख रुपये का लोन लेने के बाद कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसकी जान लेने की कोशिश की। आरोपी पति ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर फिनाइल की गोलियां पीसकर पानी में मिलाकर जबरन पिला दी।
घटना के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच सकी। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पत्नी के नाम पर फर्म, फिर निकाला लोन
पीड़िता पूर्णिमा त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उसके पति अनुराग त्रिपाठी ने उसके नाम से ‘रूदा इंटरप्राइजेज’ नामक फर्म रजिस्टर कराई थी, जो सर्जिकल सामग्री की बिक्री से जुड़ी है। इसी फर्म के नाम पर करीब 35 लाख रुपये का लोन लिया गया। लोन की किस्तों और पैसों को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
घर में घुसकर मारपीट, फिर पिलाया जहर
पीड़िता के अनुसार, आरोपी पति उसके घर पहुंचा और दरवाजा खुलते ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में महिला के चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी ने बाथरूम में रखी फिनाइल की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाया और जान से मारने की नीयत से जबरन पिला दिया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कहा, “तुम मर जाओगी तो 35 लाख का कर्ज माफ हो जाएगा।” घटना के बाद आरोपी उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गया।
अस्पताल में इलाज के बाद दर्ज हुई एफआईआर
पीड़िता ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया। हालत में सुधार होने के बाद गुरुवार को पीड़िता सिविल लाइन थाना पहुंची और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- इंदौर जल त्रासदी: CAG ने 6 साल पहले चेताया था, सरकार सोती रही और 15 मौतें हो गईं; बोले नेता प्रतिपक्ष सिंघार
हत्या के प्रयास का मामला, आरोपी जेल भेजा गया
पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी पति अनुराग त्रिपाठी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच
सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में लोन, फर्म पंजीयन और आर्थिक लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरोपी के इरादे और पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ते हुए विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह मामला गंभीर घरेलू हिंसा, आर्थिक धोखाधड़ी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों को उजागर करता है।