देवास के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बीज बनाने वाली संदरम सीड्स कंपनी में सोमवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद नगर निगम से तीन दमकल और एक बीएनपी से मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग संभवत: शाॅर्ट सर्किट के चलते लगी थी। हालांकि आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई है। आग से कितने रुपये का नुकसान हुआ है फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी में वर्कर काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते वह बाहर आ गए थे। बताया जा रहा है कि कंपनी में बड़ी संख्या में बारदान रखे हुए थे आशंका जताई जा रही है कि बारदान ने ही आग पकड़ी होगी। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत सीड्स कंपनी है, जिसमें आग लगी थी। प्रारंभिक जांच में शाॅर्ट सर्किट से फाल्ट होने की बात सामने आई है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की आग कैसे लगी थी।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप, पारा 4 डिग्री से नीचे, कोहरे से जनजीवन प्रभावित