{"_id":"685a7e870c248cabd50cce81","slug":"the-family-of-a-farmer-from-dhobaghatta-of-uday-nagar-area-committed-suicide-three-died-and-one-is-seriously-injured-dewas-news-c-1-1-noi1389-3094793-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mass Suicide: विवाहिता को लेकर भागने के बाद बन रहा था परिवार पर दबाव, देवास का सामूहिक आत्महत्या मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mass Suicide: विवाहिता को लेकर भागने के बाद बन रहा था परिवार पर दबाव, देवास का सामूहिक आत्महत्या मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Tue, 24 Jun 2025 05:46 PM IST
देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोबघट्टा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शनिवार रात गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत पर बने मकान में एक किसान परिवार के चार सदस्यों—पति, पत्नी और दो बेटियों—ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में सभी को इंदौर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान पति, पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई। दूसरी बेटी का इलाज अभी भी इंदौर में जारी है।
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक किसान राधेश्याम एक साधारण किसान थे और गांव में मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उसके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी पहले ही हो चुकी थी, जबकि दो बेटियों की अभी शादी नहीं हुई थी। राधेश्याम का बेटा सोहन करीब छह महीने पहले गांव छोड़कर चला गया था।
खेत पर बनी झोपड़ी में घटी घटना
राधेश्याम अपने परिवार के साथ खेत पर बने मकान में रह रहा था। शनिवार रात वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ खेत पर था। परिवार के साथ चाय पीने के बाद वह खेत में गया और वहीं कीटनाशक दवाई को एक लोटे में भरकर पी गया। इसके बाद उसकी पत्नी और दोनों बेटियों ने भी वही ज़हर पी लिया। राधेश्याम की 70 वर्षीय मां बदी बाई ने बताया कि उसने यह सब देखा और गांव में जाकर लोगों को सूचना दी। गांववाले रात में ही खेत पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल ले जाया गया।
पारिवारिक विवाद बना आत्महत्या की वजह
परिवार के सदस्यों ने बताया कि राधेश्याम पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। मृतक किसान की तीसरी बेटी और उसके साढ़ू ने बताया कि राधेश्याम का बेटा सोहन, जनवरी 2025 में अपने ही चचेरे भाई की बहू (तीन बच्चों की मां) को भगा ले गया था। उस घटना के बाद से राधेश्याम के परिवार पर काफी सामाजिक और पारिवारिक दबाव बनाया जा रहा था। महिला को वापस लाने को लेकर गाली-गलौज और धमकियां दी जा रही थीं। इसी मानसिक दबाव से परेशान होकर राधेश्याम ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
परिवार ने की न्याय की मांग
राधेश्याम के परिजनों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि राधेश्याम और उसके परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। यदि किसी ने जानबूझकर मानसिक दबाव बनाया है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उदयनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।