Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Encounter in Sonipat; Criminals were trying to rob passersby, police arrested four accused
{"_id":"685a34974b7ec8d922063fc9","slug":"video-encounter-in-sonipat-criminals-were-trying-to-rob-passersby-police-arrested-four-accused-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में मुठभेड़; राहगीरों को लूटने की कोशिश में थे बदमाश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में मुठभेड़; राहगीरों को लूटने की कोशिश में थे बदमाश, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम ने मंगलवार की सुबह पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी (मेरठ-झज्जर रोड) पर मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी राहगीरों को लूटने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के पास से अवैध असलहा एवं मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
क्राइम यूनिट को सूचना मिली थी कि कि बदमाश एनएच-334बी पर लगाकर राहगीरों से लूटपाट की तैयारी में हैं। सटीक सूचना पर टीम पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
गोली लगने से चांद उर्फ पहलवान घायल हो गया। इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में चांद उर्फ पहलवान निवासी गांव बिधल, गोहाना, निशांत उर्फ काला निवासी उत्तम नगर, राठधाना रोड, सोनीपत, सचिन उर्फ टिंकू निवासी गांव कुंजिया, थाना सदर झज्जर एवं मनीष उर्फ मोनू निवासी गांव बिधल थाना गोहाना शामिल हैं। आरोपियों के पास से 5 अवैध देशी पिस्तौल, आठ कारतूस, 470 ग्राम चरस बरामद किया गया है।
चांद के विरुद्ध हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के 18 मुकदमे दर्ज हैं, उसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। निशांत उर्फ काला पर लूट, झगड़े समेत 6 मुकदमे हैं। सचिन उर्फ टिंकू का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मनीष उर्फ मोनू पर पहले से आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य साथियों की तलाश जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।