जालौर जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने ऑपरेशन मदमर्दन के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 186 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक को भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी अन्नराज सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने 22-23 जून की रात में मुखबिर की सूचना पर सरहद निम्बावास गोचर में दबिश दी। मौके पर जाल के पेड़ों के बीच खड़े ट्रक से शराब के कार्टून बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें-
विधायक प्रतापपुरी की फोटो पर टिप्पणी के बाद थाने पर पथराव, 19 हिरासत में, SP ने संभाला मोर्चा
पुलिस के अनुसार ट्रक की बॉडी में जुट की बोरियों के बंडलों के नीचे लोहे की चादरों से बने एक छिपे हुए कम्पार्टमेंट में शराब छिपा रखी थी। ट्रक से कुल 186 कार्टून विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक पुलिस दबिश के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गोचर की झाड़ियों में गाड़ियों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना के संबंध में थाना भीनमाल में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार तस्करों की तलाश जारी है।