Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Orange alert for rain and thunderstorm issued in these districts of Bihar, what did the Meteorological Departm
{"_id":"68593295c2106663c20b5277","slug":"orange-alert-for-rain-and-thunderstorm-issued-in-these-districts-of-bihar-what-did-the-meteorological-departm-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Weather News: बिहार के इन जिलों में बारिश-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी, क्या बोला मौसम विभाग?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Weather News: बिहार के इन जिलों में बारिश-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी, क्या बोला मौसम विभाग?
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 23 Jun 2025 04:25 PM IST
बिहार के कई जिलों में हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं कुछ जिलों में बारिश कम होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सोमवार सुबह अररिया, किशनगंज, औरंगाबाद रक्सौल और बक्सर में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल और शाहाबाद के कुछ इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। इधर, पटना में लोग अभी बारिश का इंतजार कर रहे है। शनिवार को पटना में अच्छी बारिश हुई थी लेकिन रविवार को दिन धूप छांव का खेल जारी रहा। कुछ इलाकों में आसमान में बदला जरूर दिखे लेकिन बारिश नहीं हुई। ऐसी ही स्थिति सोमवार को भी बनी हुई है। सुबह से ही पटना के कई इलाकों में धूप छांव का खेल जारी है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है लेकिन दोपहर तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अरवल और जहानाबाद तेज हवा के साथ मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में अररिया किशनगंज पश्चिम चंपारण सीतामढ़ी औरंगाबाद भागलपुर मधुबनी पूर्णिया सिवान रोहतास कटिहार में अच्छी बारिश हुई। इन इलाकों में 45 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई। वही सबसे अधिक बारिश अररिया के फारबिसगंज में हुई। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने सारण मुजफ्फरपुर समस्तीपुर वैशाली पटना अरवल जहानाबाद गया नालंदा नवादा शेखपुरा लखीसराय बांका मुंगेर बेगूसराय और दरभंगा में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटा में मध्यम दर्जे की में गर्जन वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने खराब मौसम में लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों से अनुरोध है कि वह सतर्क और सावधान रहे यदि आप खुले में हो तो अति शीघ्र किसी पक्के मकान में शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में नहीं जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।