जिले के लाडनूं कस्बे में स्थित गुरुकुल डिफेंस एकेडमी में सेना की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय युवक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। युवक चूरू जिले के सांडू छोटी गांव निवासी रामगोपाल पुत्र राजूराम जाट था, जो डेढ़ महीने पहले ही सेना की तैयारी के लिए एकेडमी में आया था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
जानकारी के अनुसार रामगोपाल ने रोज की तरह अपनी परीक्षा दी और दोपहर में हॉस्टल के कमरे में जाकर सो गया। देर शाम जब अन्य छात्र उसे उठाने पहुंचे तो वह नहीं उठा। एकेडमी संचालक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो उसका शरीर पूरी तरह अकड़ चुका था। तत्काल उसे लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. भारत कसेरा के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से होने की आशंका है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें: Sikar News: अजीतगढ़ में चारे से भरा ट्रक पलटा, मासूम समेत तीन की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही लाडनूं थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा।
मृतक के चाचा पप्पूराम ने बताया कि रामगोपाल डेढ़ महीने पहले ही डिफेंस एकेडमी में भर्ती हुआ था और किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था। घटना की सूचना पर डीएसपी विक्की नागपाल भी मौके पर पहुंचे और हॉस्टल का जायजा लिया।