पन्ना की रत्नगर्भा धरती बेशकीमती हीरों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां रातों-रात लोगों की किस्मत बदल जाती है और वे कंगाल से लखपति-करोड़पति बन जाते हैं। हाल ही में पन्ना जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमकी है। सावित्री सिसोदिया नामक इस महिला को खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे महिला और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकती है। खदान में मिला हीरा महिला ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।
ये भी पढ़ें:
'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे रवि किशन; राजनीति और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बात
महिला ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से चोपड़ा की एक निजी खदान में हीरे की तलाश कर रही थीं। कड़ी धूप, धूल और निरंतर परिश्रम के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी यह लगन और धैर्य आखिरकार रंग लाया और उन्हें प्रकृति से यह बेशकीमती तोहफा मिला है।
ये भी पढ़ें:
युवती से छेड़छाड़ के बाद विवाद, ग्रामीणों ने कार में लगाई आग, आरोपी फरार
हीरा पारखी ने हीरे का परीक्षण कर उसे जमा कर लिया है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी से प्राप्त राशि में से शासकीय रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद शेष राशि महिला को प्रदान की जाएगी। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पन्ना की धरती किस तरह अपने भीतर बेशकीमती रत्नों को समेटे हुए है। मेहनत और धैर्य से यहां लोगों की किस्मत बदलती है।