Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Major action by Jalandhar Rural Police, 4 accused arrested for demanding ransom from petrol pump operator
{"_id":"685a2c561fa3523e700e1ba3","slug":"video-major-action-by-jalandhar-rural-police-4-accused-arrested-for-demanding-ransom-from-petrol-pump-operator-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"जालंधर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप संचालक से फिरौती मांगने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप संचालक से फिरौती मांगने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने नकोदर शहर में फिरौती मांगने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एस एस पी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि से नकोदर शहर के एक प्रसिद्ध व्यापारी को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं तथा फिरौती की मांग की जा रही थी। इस सम्बन्ध में थाना सिटी नकोदर में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।
मामले की जांच के दौरान 04 आरोपियों सुखजिंदर सिंह उर्फ सन्नी निवासी नवापिंड, रमनदीप, आदित्य राय उर्फ मनीष और सैम निवासी पूरेवाल कॉलोनी, नकोदर को मामले में नामजद किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए 02 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और इन टीमों ने तकनीकी रूप से काम करते हुए आरोपी आदित्य राय उर्फ मनीष पुत्र नरेश कुमार निवासी पूरेवाल कॉलोनी और सैम जो नाबालिग है को गिरफ्तार किया।
उनसे फिरौती मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आदित्य राय उर्फ मनीष द्वारा फिरौती मांगने की 02 और वारदातों का खुलासा किया गया, जिसमें पहली वारदात रमनदीप द्वारा रंगदारी मांगने की थी। नरिंदरपाल (शाम ज्वैलर लोहिया) से 30 लाख रुपये मांगे थे तथा रमनदीप के निर्देश ज्वैलर की रेकी की थी।
वहीं, रमनदीप द्वारा राजवंत सिंह राजा (पेट्रोल पंप) से 02 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी तथा रमनदीप के निर्देश पर पेट्रोल पंप संचालक की भी रेकी की थी। थाना लोहिया में दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया और पूछताछ की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।