रक्षाबंधन के दिन शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे मनावर क्षेत्र में टोंकी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार के शरीर के चीथड़े उड़ गए।
हादसे में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ने मनावर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विकास पिता नारायण मास्टर (22), निवासी लुनेरा बुजुर्ग और विजय पिता राधेश्याम, निवासी टेमरनी के रूप में हुई है।
पढे़ं: राखी से पहले बुझ गया चार घरों का चिराग, बेबस नदी में डूबे तीन युवकों के शव बरामद; एक लापता
घटना में युवराज पिता रमेश और शिवराज पिता रमेश, निवासी लुनेरा बुजुर्ग, सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को बड़वानी रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही मनावर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लेने पहुंचे। रक्षाबंधन के दिन हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
Next Article
Followed