{"_id":"6943d0391b3947951305eeb6","slug":"uncontrolled-truck-overturns-on-bike-rider-body-mutilated-dhar-news-c-1-1-noi1401-3747219-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dhar News: बदनावर के महू-नीमच फोरलेन पर ट्रक पलटा, पास से गुजर रहा बाइक सवार नीचे दबा, फावड़े से समेटा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: बदनावर के महू-नीमच फोरलेन पर ट्रक पलटा, पास से गुजर रहा बाइक सवार नीचे दबा, फावड़े से समेटा शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: धार ब्यूरो Updated Thu, 18 Dec 2025 04:05 PM IST
Link Copied
बदनावर तहसील के लेबड़ नयागांव फोरलेन रतलाम रोड पर वंडर चौराहे के समीप गुरुवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। जिसके अंदर दबने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार गांव से दुकान का सामान लेने के लिए बदनावर आया था, इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद फोरलेन पर एक मार्ग पर लंबा जाम लग गया। क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाकर शव को बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक RJ19 GK4678 बदनावर की ओर से रतलाम तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक का संतुलन बिगड़ा व डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गया। इस बीच रास्ते से गुजर रहे अन्य बाइक सवार चपेट में आ गया। ट्रक के अंदर दबने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिसबलः, टोल कंपनी की सहायता टीम तथा नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाकर अंदर दबे व्यक्ति का शव निकाला गया। ट्रक के नीचे दबने से शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया था। जिसे फावड़े की सहायता से शरीर के अंगों को एकत्रित कर कपड़े में लपेटकर शव वाहन से सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
बाइक सवार मृतक व्यक्ति की पहचान बदनावर के गांव जवासिया निवासी करणसिंह पिता भगवानसिंह रघुवंशी (70) बताई गई है। वे गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। वह सामान लेने के लिए बदनावर आए थे। यहां से वापस गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गांववासी भी अस्पताल पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह के अनुसार हादसे की सूचना मिली थी, ट्रक को हटाने के बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया था। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।