{"_id":"66f3d6ce7feadcde990335b0","slug":"doctors-brother-commits-suicide-after-failing-in-medical-exam-family-immersed-in-hobby-guna-news-c-1-1-noi1226-2144856-2024-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: मेडिकल परीक्षा में असफल होने के बाद डॉक्टर के भाई ने की आत्महत्या, शोक में डूबा परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: मेडिकल परीक्षा में असफल होने के बाद डॉक्टर के भाई ने की आत्महत्या, शोक में डूबा परिवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Wed, 25 Sep 2024 03:55 PM IST
कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे 28 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त मृत युवक गुना जिले में पदस्थ जाने-माने चिकित्सक का भाई बताया जा रहा है। इस घटनाक्रम ने मृतक के परिजनों सहित पूरे आरोन नगर को झकझोर कर रखा दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोन निवासी 28 वर्षीय नीलेश पुत्र बदन सिंह रघुवंशी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा की पढ़ाई कर रहा था, जिसमें वह असफल हो चुका था। तनाव और अवसाद ग्रस्त होने के बाद नीलेश ने मंगलवार को जहर खा लिया था। उसकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी। जिसके बाद सबसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नीलेश की तबियत लगातार बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार की सुबह नीलेश ने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद नीलेश के भाई डॉ. राहुल रघुवंशी सहित पूरा परिवार स्तब्ध है,बताया जा रहा है कि नीलेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने असफल होने की वजह से तनावग्रस्त होने की बात लिखी है। अपने भाई को खो चुके चिकित्सक डॉ. राहुल रघुवंशी ने इस हृदय विदारक विपदा का सामना करने के बावजूद युवाओं को संदेश दिया है कि वे असफलता इस तरह हावी न होने दें कि उन्हें जीवन का मूल्य ही समझ न आ सके। समाज की चिंता न करें, अपने आपको और अपने परिवार के बारे में सोचें। गौरतलब है कि अपने भाई की मौत के बाद गम में डूबे हुए शिक्षक ने युवाओं के लिए एक बेहतर संदेश देते हुए अपना और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए युवाओं को ऐसा कोई कदम न उठाने का संदेश दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।