{"_id":"675ee8a2751930440806a42d","slug":"troubled-by-the-torture-of-in-laws-son-in-law-took-a-big-step-know-what-is-the-whole-matter-guna-news-c-1-1-noi1226-2419918-2024-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: ससुरालियों के टॉर्चर से परेशान दामाद ने उठा लिया बड़ा कदम, जानिए क्या है पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: ससुरालियों के टॉर्चर से परेशान दामाद ने उठा लिया बड़ा कदम, जानिए क्या है पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Mon, 16 Dec 2024 09:44 AM IST
Link Copied
कुछ दिन से अतुल सुभाष सुसाइड केस पूरे देश मे गूंज रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के गुना शहर में सामने आया है। जहां गोकुल सिंह चक निवासी 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के पिता का दावा है कि उनके बेटे के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट की थी। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर उसने फांसी लगाई है।
जानकारी सामने आई है कि गोकुल सिंह चक निवासी अरमान खां पुत्र शहजाद खां का शव उसके घर में तड़के 4 बजे फंदे पर लटका देखा गया है। खास बात यह है कि आत्महत्या करने से कुछ दूर पहले अरमान अपने पिता के साथ एक ही पलंग पर सो रहा था। गहरी नींद में सो रहे पिता को भनक ही नहीं लगी कि अरमान आत्मघाती कदम उठाने वाला है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और अरमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
अपने जीवन का एकमात्र सहारा खो चुके अरमान के पिता ने बताया कि उसकी मां बचपन में ही चल बसी थी। शहजाद ने ही अरमान की परवरिश की थी और करीब 10 साल पहले उसकी शादी कर दी थी। अरमान एक बेटा और एक बेटी का पिता भी था। एक दिन पहले शनिवार को वह अपने पत्नि को लेने ससुराल गया था। तब शहजाद को पता चला कि अरमान के साथ मारपीट की जा रही थी।
शहजाद का दावा है कि अपने बेटे की ससुराल पहुंचा तो उसके साथ आधा दर्शन से ज्यादा लोग मारपीट कर रहे थे। वह किसी तरह अरमान को बचाकर घर ले आया और समझाकर अपने साथ ही सुला लिया। शहजाद ने खुलासा किया है कि अरमान की पत्नि के भी एक युवक के साथ संबंध थे, और वह मारपीट में भी शामिल है। अरमान मारपीट और पत्नि की बेवफाई से परेशान था। यही वजह हो सकती है कि उसने अपनी ही जान दे दी। पिता शहजाद का आरोप है कि उनके बेटे अरमान को उसके छोटे-छोटे बच्चों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। फिलहाल कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।