{"_id":"675ebfd4b26e024b9c046774","slug":"rohru-chirgaon-road-road-problem-rohru-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-126564-2024-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: कागजों के फेर में फंस कर रह गई रोहड़ू-चिड़गांव सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: कागजों के फेर में फंस कर रह गई रोहड़ू-चिड़गांव सड़क
शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 15 Dec 2024 11:08 PM IST
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क को आज भी डीपीआर स्वीकृत होने का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राेहड़ू-चिड़गांव सड़क के विस्तारीकरण का कार्य कागजों के फेर में फंसकर रह गया है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क की दो डीपीआर करीब 69 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की है, लेकिन सड़क के विस्तारीकरण का कार्य डीपीआर से आगे नहीं बढ़ सका है। रोहड़ू-चिड़गांव 15 किलोमीटर सड़क से डोडरा क्वार उपमंडल सहित चिड़गांव तहसील की 32 पंचायतों के लोग लाभान्वित होते हैं। यह मार्ग पर्यटक स्थल चांशल घाटी, चंद्रनाहन, खरशाली और क्वार को जोड़ता है। लोक निर्माण विभाग ने राेहड़ू से टिक्करी तक 21 किलोमीटर सड़क के विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजी है। डीपीआर अभी तक स्वीकृत नहीं हुई है। वहीं, विभाग ने राेहड़ू से चिड़गांव तक 15 किलोमीटर सड़क को पक्का करने के लिए 19 करोड़ रुपये की डीपीआर अलग से तैयार की है। इस डीपीआर को भी स्वीकृति के लिए भेजा है, लेकिन अभी तक इसकी भी स्वीकृति नहीं मिली है। इस कारण राेहड़ू-चिड़गांव सड़क का विस्तारीकारण का कार्य फंस गया है। यह मार्ग कई स्थानों पर उखड़ चुका है। सड़क पर गड्ढे पड़ गए हैं, अगर शीघ्र मार्ग को सुधारा नहीं गया, तो सड़क की स्थिति दयनीय हो सकती है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग को सड़क को सुधारने और विस्तारीकरण के लिए डीपीआर स्वीकृत होने का इंतजार है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी राेहड़ू दौरे के दौरान सड़क की डीपीआर के मुद्दे को केंद्र से समक्ष उठाने का आश्वासन दिया था।
सड़क की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए भेजी है। जैसे ही डीपीआर को स्वीकृति मिलेगी, सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। - प्रमोद कुमार उप्रेती, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।