{"_id":"675f0332f6accda62b044775","slug":"video-another-encounter-in-jaunpur-two-criminals-were-shot-taken-to-hospital","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जौनपुर में एक और मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल ले जाया गया, लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के फिराक में थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जौनपुर में एक और मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल ले जाया गया, लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के फिराक में थे
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सायं बेलवा बाजार में एटीएम से पैसा निकालते समय लूटकर फरार हुए बदमाशों को ग्रामीणों ने पीछा किया। गोला बाजार से एक बदमाश पंकज कुमार भारती निवासी ग्राम शहरीबोझ सिरसा चौराहा थाना सरायममरेज प्रयागराज को कार सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि घटना में चार लोग शामिल थे। तीन लोग गाड़ी से उतर कर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को शनिवार की रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश जो असलहा लिए हुए हैं और छिपकर जमालपुर से बधवा जाने वाले रोड की तरफ पैदल जा रहे हैं। सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस जमालपुर बंधवा रोड पर पहुंचकर गाड़ी की लाइट व टार्च की रोशनी से देखा तो दो व्यक्ति पैदल बधवा की तरफ दिखाई दिए। गाड़ी की रोशनी पड़ते ही दोनों सड़क से उतरकर खेतों की तरफ जाने लगे। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह हमराहियों को साथ लेकर पैदल खेत की तरफ बढ़े और रुकने के लिए आवाज देते हुए आगे बढ़े। करीब पहुंचते ही दोनों ने पुलिस पर लक्ष्य कर फायर कर दिया और अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों बदमाश खेतों से होकर सरौना गांव की तरफ बढ़ गए। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा किंतु बदमाश फायर करने लगे। आत्मरक्षा में बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों के पास से एक-एक देसी तमंचा बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम राहुल पाल(22) निवासी शेखपुरा थाना देल्हुपुर प्रतापगढ़ बताई, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। दूसरे ने अपना नाम सागर सरोज(24) निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना डेलूपुर प्रतापगढ़ बताया। इसके बाएं पैर में गोली लगी है। प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है। राहुल पाल पर विभिन्न जनपदों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।