{"_id":"675e9c0280ae0b52f9013ed1","slug":"video-governor-bandaru-dattatreya-praised-rural-education-in-jhajjar-praised-the-achievements-of-daughters","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने झज्जर में ग्रामीण शिक्षा को सराहा, बेटियों की उपलब्धियों पर की प्रशंसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने झज्जर में ग्रामीण शिक्षा को सराहा, बेटियों की उपलब्धियों पर की प्रशंसा
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने झज्जर जिले के गांव खातीवास के एक निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की और इसे अच्छी सोच बताया।
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को झज्जर के खातीवास पहुंचे। यहां पर वह निजी स्कूल में आयोजित नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे। यहां उन्होंने अपने हाथों से शिक्षा और सांस्कृितक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल और अन्य प्रतिस्पर्दाओं में भाग लेने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर भी शामिल हुए।
महामहिम राज्यपाल बंंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि ग्रामीण आंचल में इस प्रकार की गुणवत्ता पूरक शिक्षा एक अच्छी सोच है। उन्होंने इस मौके पर होनहार छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। यह हमारे लिए एक तरह से गौरव की बात है। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताया और कहा कि युवा पढ़ेगा तो उसके बाद ही देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि पैसा तो देश में हर किसी के पास हो सकता है। लेकिन ज्ञान हर व्यक्ति के पास नहीं हो सकता। ज्ञान कुछ ही लोगों के पास हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।