राजस्थान का सिरोही जिला इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है। माउंटआबू प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, यहां ठंड का असर अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक महसूस किया जा रहा है। रविवार को हल्की राहत के बावजूद ठंडी हवाओं और बर्फ जमने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सफेद चादर से ढके मैदान, धुंध में ढका माउंटआबू
माउंटआबू में सवेरे पेड़-पौधों, घास और वाहनों पर बर्फ की सफेद परत जमी नजर आई। ठंड के साथ धुंध ने माहौल को और ठिठुरा देने वाला बना दिया। स्थानीय निवासी और पर्यटक अलाव तापकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। धूप निकलने के बाद ही कुछ राहत महसूस की जा रही है।
वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की रौनक
शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते माउंटआबू में पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिली। गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आए पर्यटक ठंड का मजा लेने यहां पहुंचे। बर्फ के दृश्य और ठिठुरते मौसम का आनंद लेने के लिए लोग सुबह-सुबह घूमने निकले।
तिब्बती मार्केट और ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ी
माउंटआबू की तिब्बती मार्केट में गर्म ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। जैकेट, स्वेटर, टोपी और शॉल जैसी वस्तुएं लोगों को लुभा रही हैं। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, ठंड बढ़ने के साथ ऊनी कपड़ों की बिक्री में तेजी आई है।
गजक-लड्डू और चाय-पकौड़ी की बढ़ी डिमांड
ठंड के मौसम में पौष्टिक खाद्य पदार्थों की मांग भी बढ़ गई है। तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी और गोंद के लड्डू जैसी चीजें बाजारों में खूब बिक रही हैं। इसके अलावा, नाश्ते की दुकानों और चाय-पकौड़ी के ठेलों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। ठंड में गर्मागर्म स्नैक्स और चाय हर किसी को आकर्षित कर रही है।
ठंड से बचने के उपाय
सिरोही जिले में ठंड के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाजारों और सड़कों पर सुबह देर तक और शाम जल्दी ही सन्नाटा छा जाता है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है।